मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी प्रदेश में क्षेत्रीय दौरे पर जाते हैं तो वहां चल रही गतिविधियों में हिस्सा जरूर लेते हैं. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हाल ही में नैनीताल के दौरे पर हैं । वहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लिया ।
नैनीताल दौरे पर मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट
इस यात्रा के दौरान, मुख्यमंत्री ने नैनीताल के बच्चों के साथ क्रिकेट खेला, जिससे उनके बीच एक खुशियों और उत्साह का माहौल बढ़ा। उन्होंने बच्चों के साथ चाय पी कर और उनके साथ बातचीत करके स्थानीय लोगों से मिले और उनके सुझावों को सुने।
सीएम धामी ने नैनीताल के पर्यावरण की सफाई को महत्व दिया और साथ ही पर्यावरण संरक्षकों के साथ सामजिक संवाद किया, जिससे वे राज्य के प्राकृतिक सौंदर्य की रक्षा करने के बारे में बात कर सके।
ये भी पढ़ें धरना स्थल पर आंदोलनरत कोरोना वॉरियर्स ने राज्यपाल को भेजा खून से लिखा पत्र, पढ़िए क्या है पूरा मामला
उन्होंने लोगों के साथ उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान की योजना बनाई, और विकास के साथ-साथ सामाजिक और पर्यावरणीय मुद्दों को भी महत्वपूर्ण बनाने का संकेत दिया।
इस दौरे के माध्यम से, मुख्यमंत्री ने सामाजिक संवाद को महत्वपूर्ण बनाने का प्रयास किया और नैनीताल के विकास के साथ-साथ लोगों के साथ जुड़कर काम करने का संकेत दिया।
हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें ttps://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr
ये भी पढ़ें शारदीय नवरात्रि की नवमी पर CM धामी ने नवमी के अवसर पर किया कन्या पूजन
1 thought on “नैनीताल दौरे पर मुख्यमंत्री धामी ने बच्चों के साथ खेला क्रिकेट”