Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

बवाल: अवैध मस्जिद तोड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव , कई पुलिसकर्मी घायल

बवाल: अवैध मस्जिद तोड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

जनपद नैनीताल में हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में मलिक के बगीचे में अवैध रूप से कब्जा कर मस्जिद बनाया गया था। वहींं मस्जिद तोड़ने गई नगर निगम और पुलिस की टीम पर स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर पथराव कर दिया। इस हंगामा में रामनगर कोतवाल समेत 20 से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। लोगों का गुस्सा और यह मामला इतना बढ़ गया था कि शाम को हंगामा रोकने के लिए पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी।

बवाल: अवैध मस्जिद तोड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव , कई पुलिसकर्मी घायल
बवाल: अवैध मस्जिद तोड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव , कई पुलिसकर्मी घायल

आक्रोश में आए लोगों ने नगर निगम की जेसीबी तोड़ दी और पुलिस जीप, ट्रैक्टर समेत कई वाहनों पर आग लगा दी। छतों पर मौजूद युवा लगातार पथराव कर रहे हैं। पुलिस ने भी बचाव में पथराव किया और कई राउंड आंसू गैस के गोले भी दागे।

हमारे WhatsApp चैनल को follow करें 

https://whatsapp.com/channel/0029VaJFEQr7dmeZ2FIMmT15

देर शाम लोगों ने बनभूलपुरा थाना फूंक दिया। इस बीच रुद्रपुर से दो कंपनी पीएसी हल्द्वानी के लिए रवाना हो गई है।

बवाल: अवैध मस्जिद तोड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव , कई पुलिसकर्मी घायल
बवाल: अवैध मस्जिद तोड़ने गई पुलिस पर हुआ पथराव , कई पुलिसकर्मी घायल

बता दें कि नगर निगम ने बनभूलपुरा के इंदिरा नगर इलाके में मलिक के बगीचे में बने मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की बृहस्पतिवार की दोपहर से तैयारी शुरू कर दी थी। दोपहर ढाई बजे तक कोतवाली के बाहर हल्द्वानी के आसपास के थानों की फोर्स और तीन बस रिजर्व पुलिस की पहुंच गई थी।
शाम 4 बजे पुलिस फोर्स के साये में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण ढहाने पहुंची। जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। बड़ी मुश्किल से पुलिस ने जेसीबी और टीम को अंदर पहुंचाया। जैसे ही कार्रवाई शुरू हुई तभी स्थानीय लोग पहुंच गए और विरोध करने लगे। लोगों को वहां से हटाने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया, परंतु आक्रोश में आए प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस टीम पर तीनों ओर से पत्थरों की बारिश होने लगी, बमुश्किल टीम के लोग बैरिकेडिंग के पीछे छिपकर खुद को बचते नजर आए।

Uttarakahnd : पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर ईडी का छापा, जानिए कहां कहां पड़ी रेड।
प्रदर्शनकारियों ने मौके पर मौजूद नगर निगम की जेसीबी भी तोड़ दी। इससे करीब 15 मिनट तक काम रुका रहा। इस बीच दूसरे जिलों से और पुलिस फोर्स बुला ली गई।
इस बीच दोबारा अतिक्रमण टीम ने ढहाना शुरू किया लोगों ने फिर पत्थर बरसाने शुरू कर नगर निगम के ट्रैक्टर को पलट दिया। इस हंगामा में कई पुलिसकर्मी और लोग घायल भी हुए परंतु लोगों का गुस्सा शांत ना हुआ और इधर कुछ लोगों ने बनभूलपुरा थाने में भी आग लगा दी।