Cbse board Result 2024 : हाईस्कूल परीक्षा में गैरसैंण के शिवम शर्मा ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्तकर उत्तराखंड में टॉप किया
चमोली : सीबीएसई का रिजल्ट बीते 13 मई को घोषित हो चुका है जिसमें बहुत से होनहार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में अच्छे अंक लाकर अपना स्थान पूरे प्रदेश में हासिल किया है। ऐसा ही एक होनहार बालक गैरसैंण का भी है जिसने हाई स्कूल में 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में टॉप किया है।
बता दें सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल के छात्र शिवम शर्मा ने प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। शिवम को 99.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। उनकी इस सफलता पर पूरे गैरसैंण नगर और विकासखंड में खुशी की लहर है स्थानीय निवासियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने शिवम को उनकी इस सफलता पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की है।
99.40 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले शिवम शर्मा मूल रूप से रुद्रप्रयाग जिले के कांडई गांव के निवासी हैं। वह अपनी शिक्षक माता सीमा शर्मा के साथ गैरसैंण में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिवम की माता सीमा शर्मा शिक्षिका हैं और गैरसैंण नगर पंचायत क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गांवली में कार्यरत हैं जबकि शिवम के पिता रोहिन शर्मा अमृतसर पंजाब में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है। शिवम की इस सफलता को लेकर शिवम के शिक्षक और माता-पिता काफी उत्साहित हैं।
भीमताल में दर्दनाक हादसा पिकअप खाई में गिरने से दो की मौत, अन्य घायल
शिवम शर्मा अपनी इस सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैं उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने गुरुजनों को दी है। शिवम कहते हैं कि उन्हें थोड़ा डर भी था तो वहीं आत्मविश्वास भी था कि वो ये सफलता जरूर हासिल करेंगे। कहा कि वो आगे चलकर आईएएस बनकर देश सेवा करना चाहते हैं।
2 thoughts on “Cbse board Result 2024 : हाईस्कूल परीक्षा में गैरसैंण के शिवम शर्मा ने 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्तकर उत्तराखंड में टॉप किया”