Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहाँ पहले भेजी जाती थी कॉलगर्ल की फोटो, फिर होते थे दाम तय, पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून पुलिस ने एक बार फिर देह व्यापार का धंधा संचालित करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।
देव व्यापार में संलिप्त तीन पीड़ित युवतियों को भी पुलिस ने रेस्क्यू किया है और उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। वहीं पुलिस ने युवक से कई आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की है ।

युवक देहरादून के रायवाला थाना क्षेत्र में होटल की आड़ में देह व्यापार का धंधा संचालित कर रहा था। युवक के खिलाफ पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी देहरादून पुलिस ने देहरादून में अनैतिक देह व्यापार के खुलासे किए हैं और उन पर कार्यवाही भी की है।

इसी क्रम में इसी क्रम में थाना रायवाला को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में देव व्यापार का धंधा संचालित हो रहा है, इसके बाद पुलिस टीम ने रायवाला बाजार स्थित बिष्ट रेस्टोरेंट में छापा मारा।
इस कार्रवाई में देह व्यापार का कारोबार चलाने वाले आनंद सिंह निवासी उदयपुर, थराली, चमोली जिसका की फैमिली रेस्टोरेंट था को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान पुलिस को आरोपी युवक के फोन से दर्जनों कॉल गर्ल के नंबर भी मिले हैं। जिनमें से कई नंबर क्षेत्र की ही महिलाओं के बताए जा रहे हैं। यह महिलाएं भी देह व्यापार के धंधे में युवक के साथ संलिप्त है।
देह व्यापार के धंधे को संचालित करने के लिए महिलाएं सबसे पहले ग्राहक को सोशल मीडिया के माध्यम से कॉल गर्ल की फोटो भेजती हैं, जिसके बाद उसके दाम तय किए जाते हैं कॉल गर्ल का चयन होने के बाद ग्राहक से एडवांस में ही पैसे लिए जाते हैं और उसके बाद ही कॉल गर्ल को भेजा जाता है।

वहीं बताया यह भी जा रहा है कि आरोपी युवक 6 महीने से यहां किराए पर होटल चला रहा था। लेकिन भवन स्वामी ने अभी तक उसका सत्यापन नहीं कराया था।
इसके अलावा क्षेत्र में कई होटल रेस्टोरेंट आदि किराए पर चल रहे हैं, लेकिन इनका सत्यापन अभी तक नहीं हुआ है ।जिसको लेकर पुलिस भी सत्यापन के प्रति गंभीर नहीं है, ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं