देर रात भानियावाला में शराब की दुकान और रेस्टोरेंट समेत एक दुकान में लगी आग, सब कुछ जलकर खाक।
उत्तराखंड : बीती रात तकरीबन 11:00 बजे डोईवाला में स्थित भनियावाला में एक शराब की दुकान समेत दो दुकानों में आग लग गई, आग इतनी भयानक थी की देखते-देखते आग की लपटों में तीनों दुकान तबाह हो गई।
जानकारी अनुसार डोईवाला स्थित भानियावाला रोड पर जयसवाल रेस्टोरेंट में आग लगी थी, धीरे धीरे आग बढ़ते हुए रेस्टोरेंट के बगल वाली दुकान में भी पहुंच गई, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस और अग्निश्म दल को दी गई ।
सूचना मिलने पर डोईवाला चिता पुलिस और अग्निशम दल मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे
यह भी पढ़ें 👉गाय को चारा डालने गई नाबालिग के साथ युवक ने की छेड़छाड़
लेकिन देखते देखते आग इतनी बढ़ गई की आग रेस्टोरेंट के बगल में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान तक पहुंच गई और धीरे धीरे आग विकराल रूप लेने लगी, जैसे ही आग शराब की दुकान में पहुंची शराब की कांच की बोतलें फूटने लगी और आग और भी भयानक हो गई,दुकान का शटर बंद होने के कारण अंदर से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई ।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर डोईवाला पुलिस के साथ आपदा प्रतिपादन बल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची ।
यह भी पढ़ें 👉 भाजपा के एक और विधायक की गुंडागर्दी आई सामने
जिसके बाद पुलिस की टीम और एसडीआरएफ टीम ने जयसवाल रेस्टोरेंट से भीतर से एक सिलेंडर बाहर निकाला गया, तीनों दुकानों में भयानक आग लगने की वजह से सामान जल कर खाक हो गया ।
दुर्घटना की सूचना मिलने पर दो फायर इंजन भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद बड़ी मुश्किल से अग्निशम दल द्वारा आग पर काबू पाया गया ।
1 thought on “देर रात भानियावाला में शराब की दुकान और रेस्टोरेंट समेत एक दुकान में लगी आग, सब कुछ जलकर खाक।”