उत्तराखंड के इस जिले में शादी में आए हुए लोगों पर गुलदार ने किया हमला तीन लोग घायल।
उधमसिंह नगर : जिला उधमसिंह नगर के खटीमा के भुडाई गांव में गुलदार ने तीन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया, दरअसल ये लोग रिश्तेदारी में शादी के समारोह में शामिल होने आए हुए थे।
आपको बता दें नीरज सिंह निवासी भुडाई के घर में शादी समारोह था, जिसमें उनके रिश्तेदार शामिल होने आए थे जिनमें रजनीश सिंह निवासी बिसोता नौगवानाथ, अनुराग निवासी भड़ा भुडिया, दिनेश निवासी भुडाई भी शामिल थे। गुलदार का हमला करीब आधी रात को हुआ जब ये सारे लोग सो रहे थे।
यह भी पढ़ें BIG NEWS : ओबीसी वर्ग को लेकर क्या कह गए रामदेव बाबा, देश भर में हो रही किरकिरी।
जानकारी अनुसार गुलदार ने दिनेश के मुंह पर हमला कर उसका जबड़ा फाड़ दिया और रजनीश की ठुड्ढी और नाक पर हमला किया जबकि बगल में सो रहे अनुराग के पैर पर हमला कर खरोच मार दी।
इसके बाद से घर में हड़कंप मच गया, घर में हल्ला होने के बाद गुलदार भाग गया, जिसके बाद तुरंत लोगों ने तीनों का घरेलू उपचार किया और सुबह होते ही तीनों को अस्पताल में ले जाया गया जहां अनुराग को हल्की-फुलकी चोट होने के कारण छुट्टी दे दी लेकिन दिनेश और रजनीश का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें सीआरपीएफ जवान को विदेशी महिला से दोस्ती करनी पड़ी भारी विदेशी साइबर फ्रॉड का हुआ शिकार
खटीमा रेंज अधिकारी महेश जोशी द्वारा बताया गया कि अभी जांच की एक टीम गठित की जा रही है और जल्द ही घटना की जांच शुरू हो जाएगी।
1 thought on “उत्तराखंड के इस जिले में शादी में आए हुए लोगों पर गुलदार ने किया हमला तीन लोग घायल।”