सरकारी नोकरी : उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुला सरकारी नोकरी का पिटारा, इस विभाग में निकली भर्ती।
देहरादून : उत्तराखंड के युवाओं के लिए सरकारी नोकरी पाने का सुनहरा मौका। आपको बता दें उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के 14 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए अभ्यर्थियों को 26 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आयोग के प्रभारी सचिव अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि विधि-विज्ञान प्रयोगशाला के ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक के रिक्त 14 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
बता दें अभ्यर्थी शैक्षिक योग्यता और जरूरी दस्तावेजों के लिए युवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें 👉 उत्तराखंड की लोकसभा सीटों पर भाजपा से इन्हें मिला टिकट
इसके अलावा आयोग की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर (राजकीय महाविद्यालय) चयन-2021 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान एवं असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थियों की संख्या निर्धारित पद के सापेक्ष दो गुने से कम होने के कारण मेरिट के आधार पर श्रेणीवार, उप श्रेणीवार अतिरिक्त अभ्यर्थियों को औपबंधित रूप से शाॅर्टलिस्ट किया गया है।
नए शाॅर्टलिस्ट अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन पत्र में किए गए दावों से संबंधित अभिलेख आयोग कार्यालय में 18 मार्च तक उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसके बाद दिए जाने वाले अभिलेखों पर विचार नहीं किया जाएगा।
1 thought on “सरकारी नोकरी : उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुला सरकारी नोकरी का पिटारा, इस विभाग में निकली भर्ती।”