उत्तराखंड के इस जिले में लगा तीन दिन तक रात्रि कर्फ्यू , स्कूल भी हुए बंद।
बीते दिनों पौड़ी जिले में गुलदार ने दो बच्चों को जिनकी उम्र 11 व 9 साल की थी अपना निवाला बनाया, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में डर का माहोल फैल गया, लोगो ने घरों से बाहर निकलना कम कर दिया और लोग डरे सहमे घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हो गए ।
लेकिन प्रशासन ने स्थानीय लोगों को गुलदार से सचेत एवं सावधान रखने के लिए कड़े कदम उठाए है बताया जा रहा है की गुलदार प्रभावित इलाके में तीन दिन के लिये रात्रि कर्फ्यू और कल 7 जनवरी को शिक्षण संस्थानों को बंद रखे जाने के आदेश जारी किए हैं।
डीएम पौडी की ओर से आदेश जारी हुए हैं। डीएम ने एसडीएम श्रीनगर एवं उप वन संरक्षक गढ़वाल की आख्या के आधार पर खिर्सू ब्लॉक के अंतर्गत श्रीनगर नगर क्षेत्र, ग्राम श्रीकोट, ढिकवाल गांव, सरना, बुघानी, जलेथा, भूटोली, ग्वाड़, रेतपुर, कोठगी व ग्राम खिर्सू में पुनः गुलदार के हमले की संभावना के मद्देनजर उक्त गावों में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक सायं 6 बजे से सुबह 6 बजे तक ग्रामवासियों का आवागमन प्रतिबंधित किया है। उधर एक अन्य आदेश में गुलदार प्रभावित इलाके के शिक्षण संस्थानो में कल 7 फरवरी को अवकाश घोषित किया गया है।मालूम हो कि गत 3 फरवरी को एक 11 वर्षीय बच्चे व 4 फरवरी को एक 4 साल के बच्चे को पौडी के खिर्सू ब्लॉक में गुलदार ने हमला कर मार दिया था।
1 thought on “उत्तराखंड के इस जिले में लगा तीन दिन तक रात्रि कर्फ्यू , स्कूल भी हुए बंद।”