शराब के नशे में धुत सेना के जवान ने अपने ढाई साल की बेटी की कर दी हत्या।
देहरादून : गृह कॉलेज के चलते एक सेवा के जवान ने अपने ढाई साल की बेटी की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
दरअसल बंजारा वाला निवासी नीरा मूल रूप से गढ़वाल थराली के रहने वाली है ने पुलिस में तहरीर दी उसके पति ने शराब के नशे में अपनी बेटी नित्या उम्र ढाई साल की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
निरा के द्वारा बताया गया कि उसका पति आनंद सिंह सेना में कार्यरत है और अभी भोपाल में उसकी की पोस्टिंग है। जो 22 दिसंबर को छुट्टी आया था, आनंद सिंह अक्सर शराब के नशे में धुत होकर घर आया करता था जिस वजह से पति पत्नी के बीच झगड़ा होता था। 10 जनवरी की रात को भी आनंद सिंह शराब पीकर घर लौटा जिसके बाद दोनों पति-पत्नी में कहां सुनी हो गई जिससे गुसाए पति ने अपनी ढाई साल की बेटी को पीटना शुरू कर दिया
यह भी पढ़ें 👉 22 जनवरी को उत्तराखंड के सरकारी दफ्तरों में आधी दिन की छुट्टी का ऐलान
आनंद सिंह ने अपनी ढाई साल की बेटी नित्या को इतना मारा गया कि वह बेहोश हो गई इसके बाद उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ना होने की वजह से उसको मिलिट्री अस्पताल रेफर कर दिया गया वहां भी डॉक्टर ना होने की वजह से नित्या को मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। फिलहाल घटना के बाद से आनंद सिंह फरार चल रहा है
https://youtu.be/K2B_XGIyHNU?si=MV_3lx3cRsocGRiY
नित्या मौत के बाद पंचनामा करवा कर परिजन उसे अपने घर ले गाए ।
2 thoughts on “शराब के नशे में धुत सेना के जवान ने अपने ढाई साल की बेटी की कर दी हत्या।”