स्कूल जा रहे 15 वर्षीय बालक पर गुलदार ने किया हमला,गांव में फैली दहशत।
रुद्रप्रयाग : उत्तराखंड में पहाड़ों से लेकर तराई तक गुलदार के हमले ने लोगों को खौफ में जीने पर मजबूर किया हुआ है आंगन में खेल रहे बच्चे हो या घास लेने गई महिला गुलदार के हमले से कोई नही बचा है।
ताजा मामला रुद्रप्रयाग जखोली ब्लॉक के लस्या पट्टी महरगांव का है जहां मंगलवार की सुबह कार्तिक बुटोला (15) पुत्र किशन सिंह बुटोला अपने घर से पेपर देने विद्यालय इंटर कॉलेज रामाश्रम के लिए जा रहा था। लेकिन तभी गांव से कुछ दूर रास्ते में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से कार्तिक भौचक्का रह गया। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक गुलदार ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के बाद कार्तिक जोर जोर से चिल्लाने लगा चीख पुकार सुन गांव के ही निवासी गंभीर सिंह बुटोला वहां पहुंचे जिन्हें देख गुलदार वहां से भाग गया।
थोड़ी ही देर में गांव के और लोग भी वहां पहुंचे और देर न करते हुए लोगों ने कार्तिक को एंबुलेंस के जरिए जखोली स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है ।
परिवार वालो का कहना है है कि कार्तिक के आजकल वार्षिक परीक्षा चल रही है और आज अकेले ही पेपर होने कारण स्कूल जा रहा था, जिससे कि अकेला देखकर गुलदार ने हमला कर दिया।
घटना की जानकारी वन क्षेत्र अधिकारी जखोली को दे दी गई है।
1 thought on “स्कूल जा रहे 15 वर्षीय बालक पर गुलदार ने किया हमला,गांव में फैली दहशत।”