Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

हलद्वानी दंगों का सरगना अब्दुल मलिक भगोड़ा घोषित, होगी संपत्ति कुर्क।

 हलद्वानी दंगों का सरगना अब्दुल मलिक भगोड़ा घोषित, होगी संपत्ति कुर्क।

हलद्वानी : बीती 9 फरवरी को हल्द्वानी को आग के हवाले करने और पुलिस वालों से बर्बरता करने वाली भीड़ को उकसाने वाले हलद्वानी में वीभत्स हिंसा करवाने वाले मास्टर माइंड अब्दुल मलिक और उसके  9 गुर्गों के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हुआ है।  अब्दुल मलिक घटना की रात से अपने बेटे के साथ फरार चल रहा है।  जिसकी तलाश  पुलिस की अलग अलग टीमें विभिन्न राज्यों में कर रही है। वहीं इन फरार उपद्रवी के खिलाफ पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवियों के लिए कुर्की के आदेश जारी कराए हैं

 हलद्वानी हिंसात्मक घटना के मास्टर माइंड अब्दुल मलिक को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है जिसके बाद पुलिस अब्दुल मलिक की संपत्ति भी कुर्क करने की तैयारी कर रही है। अब्दुल के अलावा उसके 9 गुर्गों को भी पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है।

 हलद्वानी घटना के सरगना अब्दुल मलिक पर नगर निगम की जमीन पर कब्जा कर उसमें अवैध नमाज स्थल और मदरसा बनाने का आरोप है। आज डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत ने अपने एक बयान में कहा है कि अब्दुल मलिक को भगोड़ा घोषित कर दिया है। साथ ही उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर रही है।