Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

विवाहित महिला को इंस्टाग्राम में दोस्ती करना पड़ा भारी, निजी पल साझा कर हो गई ब्लैकमेल का शिकार

विवाहित महिला को इंस्टाग्राम में दोस्ती करना पड़ा भारी, निजी पल साझा कर हो गई ब्लैकमेल का शिकार 

देहरादून :  जैसे जैसे इंसान आधुनिकता की कर बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे हर इंसान आधुनिक उपकरणों के प्रति आकर्षित होता जा रहा है। जिनमें मोबाइल भी एक आधुनिक उपकरण है  जो अब इंसानों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। मोबाइल पर ही कुछ ऐप्स ऐसे भी है  जिनका इस्तेमाल करना  हर वर्ग के व्यक्ति की आदत बन गई है। कोई समय काटने के लिए इस्तमाल करता है तो कोई पैसे कमाने के लिए, कोई मनोरंजन के लिए। लेकिन इनका दुष्परिणाम किस हद तक हो सकता है इसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता।

ऐसा ही मामला प्रदेश की राजधानी देहरादून से आया है जहां एक विवाहित महिला को सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम इस्तमाल करना भारी पड़ गया। या यूं कहिए इस एप के जरिए अनजान से दोस्ती करने का महिला को अच्छा खासा खामियाजा भरना पड़ा।

दरअसल महिला के अनुसार एक माह पहले महिला को इंस्टाग्राम पर दोस्ती के लिए प्रस्ताव आया था जिसे महिला ने स्वीकार कर लिया। धीरे धीरे दोनो की बाते होने लगी और फिर चैटिंग से बात वीडियो कॉल तक  पहुंच गई। महिला विवाहिता थी। फिर धीरे धीरे बात इस हद तक बढ़ गई की महिला ने वीडियो कॉल में इंस्टाग्राम मित्र के साथ निजी तस्वीरें भी साझा कर दी। महिला के अनुसार युवक ने जबरन निजी पल साझा करने के लिए कहा। महिला ने उसके बोलने पर ऐसा कर दिया।

फिर कुछ समय बाद युवक द्वारा महिला को ब्लैकमेल किया जाने लगा और पैसे मांगे गए। पैसें न देने पर आरोपी द्वारा महिला को धमकी दी गई की वह उसके निजी पलों को उसके पति एवं उसके पति के दोस्तों को भेज देगा।

महिला को ब्लैकमेंल करने के दौरान आरोपी ने 42000 रुपए  मांगे जिसे महिला ने अलग अलग अकाउंट में गूगल पे के माध्यम से भेज दिए। आरोपी अधिक पैसों की मांग करने लगा जिसके बाद महिला ने तंग आकर अपने पति को सारी बात बता दी।

ब्लैकमेमलिंग से तंग आकर महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।

पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर केके लुंठी ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। कहा कि साइबर अपराध से जुड़े इस मामले ने लोगों को डिजिटल सतर्कता का ध्यान रखना चाहिए। किसी अनजान व्यक्ति पर कतई भरोसा न करें।