Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

ऋषिकेश पहुँचे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, रेस्टोरेंट में सोनू निगम को देख लगी फैंस की भीड़, खूब ली सेल्फी, तस्वीरें

ऋषिकेश पहुँचे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम, रेस्टोरेंट में सोनू निगम को देख लगी फैंस की भीड़, खूब ली सेल्फी, तस्वीरें

 

बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम निजी दाैरे पर ऋषिकेश पहुंचे हैं। यहां एक रेस्टोरेंट में सोनू निगम को देखकर उनके फैंस की भीड़ लग गई। सोनू ने भी उन्हें निराश नहीं किया। उन्होंने प्रशंसकों के साथ बातचीत की। इसके साथ ही फैंस ने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाए।

केदारनाथ में बारिश से हुए नुकसान की भरपाई करेगी धामी सरकार, 9 करोड़ 8 लाख रुपए किए जारी

गंगा से आध्यात्मिक लगाव होने के कारण सोनू निगम अक्सर ऋषिकेश आते रहते हैं ।बृहस्पतिवार देर शाम सोनू निमग ऋषिकेश पहुंचे।शाम को ऋषिकेश पहुंचने पर सोनू निगम देर रात तक गंगा किनारे घूमे। बाद में देहरादून तिराहे पर स्थित एक प्रसिद्ध भोजनालय में खाना खाया।भोजनालय के संचालक सचिदानंद शर्मा ने बताया कि सोनू निगम जब भी ऋषिकेश आते हैं तो उनके भोजनालय में ही भोजन करते हैं।इस दौरान उन्होंने अपने प्रशंसकों के सेल्फी और फोटो भी ली और काफी देर तक बातचीत भी की। फैंस उनके बात कर काफी खुश हुए।बताया जा रहा है कि करीब 4-5 साल पहले उन्होंने कैलाश गेट के आस-पास गंगा किनारे एक मकान भी खरीदा था। जब भी वह यहां आते हैं तो इसी मकान में रहते हैं।