Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

BIG NEWS : ओबीसी वर्ग को लेकर क्या कह गए रामदेव बाबा, देश भर में हो रही किरकिरी।

BIG NEWS : ओबीसी वर्ग को लेकर क्या कह गए रामदेव बाबा, देश भर में हो रही किरकिरी।

पतंजलि योगपीठ के संस्थापक एवं प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते है, कभी महिलाओं को लेकर कभी ब्राह्मण को लेकर तो कभी विशेष समुदाय के लोगों को लेकर रामदेव बाबा अक्सर टिप्पणी करते रहते हैं हाल ही में बाबा जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हवा ओबीसी समाज के लोगों के लिए अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉 सीआरपीएफ जवान को विदेशी महिला से दोस्ती करनी पड़ी भारी विदेशी साइबर फ्रॉड का हुआ शिकार

इसके बाद से ओबीसी समाज के वर्ग के लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है ओर ट्विटर पर #बाबा_रामदेव_माफ़ी_मांगो ट्रेंड कर रहा है

ओबीसी समाज वर्ग का कहना है कि बाबा जी का यह बयान उनको आघात करने वाला बयान है इसके बाद से सब जगह बाबा जी की किरकिरी हो रही है।

आपको बता दे आस्था चैनल के एक लाइव कार्यक्रम में बाबा ने अपने आप को अग्निहोत्री ब्राह्मण बताया और अपना गोत्र ब्रह्मा बताया। जब उनसे कहा गया की बाबा आप तो ओबीसी हो जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए बाबा ने कहा ओबीसी वाले अपनी ऐसी तैसी कराएं, मैं  एक वेदी ब्राह्मण हूं और मेने  चारों वेद पढ़े है।

इस बयान को सुनने के बाद देश का सबसे बड़ा वर्ग यानी ओबीसी वर्ग बाबा जी के विरोध में आ गया है। बाबा जी अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं और फिर माफी मांगते हैं। अब देखना यह होगा कि जिस प्रकार ब्राह्मणों ने बाबा जी के बयान के बाद उनका प्रतिकार कर प्रदर्शन किया था क्या ओबीसी वर्ग भी वैसे ही उनका प्रतिकार कर उनके खिलाफ प्रदर्शन करेगा।