कर्णप्रयाग में विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, 30 हजार रिश्वत लेते धरा गया आबकारी इंस्पेक्टर
विजिलेंस टीम की भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्यवाही जारी है इसी कड़ी मेंं विजिलेंस की टीम ने कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक को 30 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस की टीम ने आरोपी के आवास की तलाशी भी ली साथ ही अन्य स्थानों पर उसकी चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ भी की गई।
दर्दनाक हादसा : पौड़ी-श्रीनगर हाईवे पर गडौली के पास खाई में गिरी कार, कई लोग घायल
पीड़ित ने विजिलेंस से शिकायत की थी कि उसकी गैरसैंण जनपद चमोली स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान है. एक सब दुकान बोईताल में है जो उसके पार्टनर द्वारा चलाई जा रही है. जिसका नियमित रूप से राजस्व देने के बावजूद भी निकासी पास न होने का डर दिखाने के एवज में कर्णप्रयाग क्षेत्र के आबकारी निरीक्षक जयबीर सिंह 30000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
युवती के घर विशेष समुदाय का युवक मिलने से हिंदूवादी संगठनों ने किया हंगामा, दुकान-घर में की तोड़फोड़
विजिलेंस टीम ने शिकायत पर जांच पड़ताल की. शिकायत सही पाए जाने पर आज विजिलेंस टीम ने आबकारी निरीक्षक द्वारा बताई गई जगह उसके किराए के आवास शक्ति नगर कर्णप्रयाग जनपद चमोली में पीड़ित 30000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आरोपी के आवास की तलाशी ली गई अन्य स्थानों पर चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की गई है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन