Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

देहरादून में सीबीआई की बड़ी कार्यवाई उद्योगपति सुधीर बिंदास सहित पांच लोग गिरफ्तार

देहरादून में सीबीआई की बड़ी कार्यवाई उद्योगपति सुधीर बिंदास सहित पांच लोग गिरफ्तार

उत्तराखंड में सीबीआई की कार्यवाई से हड़कंप मच गया है
यहां देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास सहित पांच लोगों को जमीन कब्जाने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि सुधीर विंडलास के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जिनमें उन्हें सरकारी और निजी भूमि कब्जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इन मुकदमों में उनके साथी भी शामिल हैं। इसके अलावा, उनके खिलाफ और तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, जो जमीन कब्जाने और धोखाधड़ी से बेचने के आरोपों पर आधारित हैं।

भालू ने किया महिला पर हमला, महिला ने भी दरांती से दिया मुंह तोड़ जवाब

उपरोक्त घटनाएं वर्ष 2018 और 2022 में घटित हुईं थीं, और इनके सम्बंध में शिकायतें पुलिस और आरोपितों द्वारा दर्ज की गई थीं। सीबीआइ ने उपयुक्त जाँच के बाद गिरफ्तारीयों को गिरफ्तार कर लिया है और उनकी जांच जारी है।

उत्तरकाशी के नौगांव बाजार स्थित एक होटल में लगी भीषण आग

इस मुकदमे में सुधीर विंडलास और उनके सहयोगी रवि दयाल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआइ ने इस मामले में कदम उठाने का निर्णय किया और संज्ञान में लेते हुए उपयुक्त जांच के लिए इसे ट्रांसफर कर दिया है।