साइबर ठगों से सावधान: मैं पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं, आपके बेटे ने रेप किया है बोलकर कर रहे इमोशनल अत्याचार
उत्तराखंड : साइबर ठगों द्वारा लोगों को झूठी बाते बोलकर उनसे पैसे ऐठे जा रहे हैं। कोई नौकरी के नाम पर लोगों को लूट रहा है तो कोई रेप की झूठी खबर देकर। ऐसा ही एक मामला देहरादून से सामने आया है जहां पर कॉल करने वाले ने कहा कि वो प्रेमनगर पुलिस स्टेशन से बोल रहा है। उनके बेटे को गिरफ्तार किया है। बेटे ने अपने साथी किशोरी से दुष्कर्म किया है। बात करने वाले की आवाज हूबहू उनके बेटे जैसी थी।
हेलो, मैं पुलिस स्टेशन से बोल रहा हूं… आप के बेटे ने रेप किया है। यदि आप उसे जेल जाने से बचाना चाहते हैं तो तत्काल रुपये भेजिए। इंजीनियर एन्क्लेब निवासी एक व्यक्ति को 27 अप्रैल को जब ऐसा कॉल आया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। साइबर ठग आजकल इमोशनल अत्याचार कर रहे हैं।
आनन-फानन में उन्होंने बेटे को बचाने के लिए 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। बाद में पता चला कॉल साइबर ठग ने किया था। पुलिस ने शनिवार को मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। बसंत विहार थानाध्यक्ष महादेव उनियाल के अनुसार इंजीनियर एन्क्लेब निवासी व्यक्ति ने तहरीर दी कि उन्हें व्हाट्सऐप से कॉल आया था।
कॉल करने वाले ने कहा कि वो प्रेमनगर पुलिस स्टेशन से बोल रहा है। उनके बेटे को गिरफ्तार किया है। बेटे ने अपने साथी किशोरी से दुष्कर्म किया है। बात करने वाले की आवाज हूबहू उनके बेटे जैर अगला थी। कहा था कि पापा मुझे जेल हो जाएगी, मुझे बचा लो। इसके बाद बेटे से फोन ले लिया गया, उन्हें बताया गया कि बेटे को जेल जाने से बचाना है तो बताए गए नंबरों पर रुपये भेजिए। पीड़ित ने तुरंत 10 हजार और 40 हजार की दो किश्तों में रुपये भे नकदी कटने के बाद उन्होंने बेटे के नंबर पर कॉल की तो उसने बताया कि वो सुरक्षित है, उसने कोई रेप नहीं किया।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन