भालू ने किया महिला पर हमला, महिला ने भी दरांती से दिया मुंह तोड़ जवाब
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
ताजा मामला पौड़ी का है। यहां टाटरी गांव की कुसुम देवी, जो अपने पति उदय सिंह के साथ जंगल में चारा पत्ती लेने गई थी, वहां भालू के हमले का शिकार हो गईं। इस घटना में कुसुम देवी ने बहादुरी से भालू के हमले का सामना किया और अपनी जान बचाने में कामयाब रहीं।
ऋषिकेश में विनीता भंडारी मौत प्रकरण का महिला आयोग ने लिया संज्ञान
घास लेने गई महिला पर भालू का हमला लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अंतर्गत टाटरी गांव में हुआ। भालू ने महिला पर हमला करते हुए उसे गहरे निशानों से घायल कर दिया। उपयुक्त चिकित्सा सुविधा के लिए, महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है।
महिला के हाथों में भालू के नाखून और दांतों के गहरे निशान हैं, जिसके कारण उसका काफी खून बह गया है। डॉ. अनूप चौहान, 108 ईएमटी, ने बताया कि वह महिला गम्भीर रूप से घायल है, लेकिन उन्होंने जानकारी दी कि उसका स्थिति स्थिर है और उसका इलाज ऋषिकेश एम्स में किया जा रहा है।
उत्तरकाशी के नौगांव बाजार स्थित एक होटल में लगी भीषण आग
इसके अलावा, द्वारीखाल विकास खंड में लगातार भालू के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसके चलते लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। लैंसडाउन वन प्रभाग ने त्वरित गश्त बढ़ाई है और स्थिति पर नजर रखने का आदान-प्रदान किया है। इस त्रासदी के बावजूद, लोगों को जंगल में सावधानी बनाए रखने के लिए आगाह किया गया है, विशेषकर समूह में जाने की अवस्था में।
1 thought on “भालू ने किया महिला पर हमला, महिला ने भी दरांती से दिया मुंह तोड़ जवाब”