BCCI ने किया आईपीएल का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां-कहां होंगे मैच
दुनिया की नंबर वन क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. पूरी देश दुनिया को आईपीएल का बेसब्री से इंतजार रहता है और अब क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार खत्म हो गया है.
आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है. बीसीसीआई की ओर से 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जो 7 अप्रैल तक खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 22 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि आईपीएल के दूसरे दिन यानि कि 23 फरवरी को ही फैंस को डबल हेडर मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स मोहाली खेलेंगी जबिक कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में एक दूसरे के साथ खेलेंगी.
आईपीएल का पहले फेज 22 मार्च से 7 अप्रैल तक खेला जाने वाला है. इस पहले फेज में सभी 10 टीमों को कुल 21 मैच खेलने हैं. ऐसे में 6 टीम 4-4 मैच खेलने वाली हैं तो वहीं, गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें 5-5 मैच खेलेंगी जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम कुल 3 मैच ही खेलेगी. ये सभी मैच 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे. आईपीएल के इस पहले फेज का अंतिम मैच 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में मैच खेला जाएगा.
1 thought on “BCCI ने किया आईपीएल का शेड्यूल जारी, जानिए कब और कहां-कहां होंगे मैच”