प्रेम विवाह से नाराज भाई ने अपनी 7 माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
रुद्रपुर: प्रेम विवाह से नाराज भाई ने अपनी 7 माह की गर्भवती बहन की गोली मारकर हत्या कर दी पुलिस ने पति की तहरीर पर आरोपी भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी। घटना के वक्त मृतका भांजी संग खेत में शौच के लिए गई थी आरोप है कि आरोपी ने उसे भी जान से मारने की धमकी दी है।
बारिश के बीच वरुणावत पर्वत से फिर हुआ भूस्खलन, तेज आवाज सुनकर दहशत में घर छोड़कर भागे लोग
रुद्रपुर के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम विवाह करने से नाखुश भाई ने अपनी गर्भवती बहन को गोली मार कर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है. पुलिस टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस को सौंपी तहरीर में पति पवन कुमार निवासी ग्राम महुवा डाली पोस्ट ढंकिया थाना बाजपुर ने बताया कि उसका प्रेम विवाह 4 दिसंबर 2023 सोनम निवासी ग्राम जगतपुरा थाना काशीपुर से हुआ था सोनम के मायके के लोग शादी से खुश नहीं थे। इससे पूर्व सोनम का बड़ा भाई राजीव पूर्व में धमकी दे चुका है पवन ने बताया कि उसकी पत्नी सात माह की गर्भवती थी।
बारिश के बीच वरुणावत पर्वत से फिर हुआ भूस्खलन, तेज आवाज सुनकर दहशत में घर छोड़कर भागे लोग
बीते दिन उसकी पत्नी शौच के लिए पास ही में खेत में गई हुई थी. साथ में उसकी भांजी भी गई हुई थी. जब उसकी भांजी ने मामी के भाई को झाड़ियों से निकलता हुआ देखा तो उसने अपनी मामी को जानकारी दी. जैसे ही सोनम घर के लिए भाग रही थी वैसे ही उसके भाई ने उसे खेत में गिरा दिया और उस पर फायर झोंक दी। जिसके बाद आरोपी उसे तलाशते हुए उसके घर पहुंचा जहां उसने मौसा के घर में छिप कर अपनी जान बचाई। जब वह नहीं मिला तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर के आधार पर बाजपुर पुलिस ने राजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी है पुलिस आरोपी के ठिकानों में दबिश दे रही है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन