Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा और गायत्री ने जीती युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट

अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा और गायत्री ने जीती युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट

युगांडा में आयोजित डब्लडब्लूएफ युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में अल्मोड़ा की दो बहनों मनसा रावत और गायत्री रावत की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता है।उत्तराखंड स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि 26 से 29 सितंबर तक युगांडा के कंपाला में आयोजित बीडब्लूडब्लूएफ युगांडा इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला युगल में मनसा और गायत्री रावत की जोड़ी ने युगांडा की ट्रेसी नालू वूजा और फादिल्लाह शामिका मोहम्मद रफी की जोड़ी को 21-5, 21-11 से हराकर खिताब अपने नाम किया। उनकी उपलब्धि पर पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, डॉ. अलकनंदा अशोक, राम अवतार, कोच डीके सेन, प्रकाश पादुकोण, विमल कुमार आदि खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है।