Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

अल्मोड़ा निवासी शुभम ने उत्तीर्ण की SSC परीक्षा , खाकी वर्दी पहनने का सपना किया साकार

अल्मोड़ा निवासी शुभम ने उत्तीर्ण की SSC परीक्षा , खाकी वर्दी पहनने का सपना किया साकार

उत्तराखंड का युवा किसी भी क्षेत्र मे पीछे नही रहा है, फिर चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो चाहें खेल -कूद का या कोई भी अन्य क्षेत्र ही क्यों ना हो|

उत्तराखंड का युवा अपनी मेहनत और लगन से अपने मुकाम को हासिल कर ही लेता है भले ही सुविधाएँ सफलता के मार्ग मे लाख बाधा क्यु ना आ जाए,यहाँ का युवा देश की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहता हैं |

देहरादून के कई इलाकों में गूंजी धमाकों की आवाज, पुलिस-प्रशासन हुआ अलर्ट

आज हम आपको जिला अल्मोड़ा के निवासी शुभम आर्य की सफलता के बारे में बताएंगे जिन्होंने कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। शुभम का चयन केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया है। बता दें कि मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा तहसील क्षेत्र के ग्राम बुघाड़ निवासी शुभम आर्या के पिता मोहन राम, उत्तराखंड पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हैं।

रामनगर में स्थित गर्जिया माता मंदिर परिसर में लगी भीषण आग 

अपने जीवन के शुरूआती समय से ही वर्दी से लगाव रखने वाले शुभम ने भी अपने पिता से प्रेरणा लेकर आज अपने लिए भी वर्दी कमा ली है। देशसेवा से सम्बन्ध रखने के साथ शुभम का स्कूल और कॉलेज में भी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन रहा है। शुभम ने वर्ष 2021 में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा से प्रथम श्रेणी में BSC की डिग्री प्राप्त की थी। उसके बाद उन्होंने अपना सारा समय अपनी तैयारियों और अभ्यास में समर्पित कर दिया।

शुभम के पिता मोहन राम भी अपने बेटे को मिली सफलता से खुश हैं। अपने पूरे सेवाकाल में कई चुनौतियों के बाद वो सहायक उप निरीक्षक के पद पर पहुंचकर सेवानिवृत्त हो गए थे। वहीं शुभम ने अपने नए जीवन का आरम्भ ही CISF में उप निरीक्षक के पद पर हुई नियुक्ति से किया है।

कहते हैं ना कि पूरी दुनिया में एक व्यक्ति तो ज़रूर होता है जो आपकी उन्नति पर आपसे ज़्यादा गर्व और ख़ुशी महसूस करता है, वह व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि पिता ही है। शुभम के पिता भी इस अवसर पर खुश तो हैं ही साथ में अपने बेटे के जीवन में ऐसी अनेकों सफलताओं के मिलने की भी ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। देवों के आशीर्वाद से मिली सुख-सुविधाओं का सदुपयोग कर अल्मोड़ा के बेटे द्वारा देशसेवा को चुनना हर प्रयत्नशील और सही मार्ग पर चल रहे युवाओं के साथ पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है।