अल्मोड़ा: मायके पहुंची विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
अल्मोड़ा: ताड़ीखेत के अमयाड़ी में मायके पहुंची विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव फंदे में लटका मिला। मृतका के भाई की तहरीर पर ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न के तहत केस दर्ज किया गया है।द्वाराहाट के धरमगांव निवासी तारा जोशी (31) का विवाह छह साल पूर्व मनोज जोशी के साथ हुआ था। बीते 19 मई को वह मायके आई थी।
मंगलवार सुबह जब मायके वाले उसके कमरे के बाहर पहुंचे तो दरवाजा नहीं खुला। उन्होंने ग्रामीणों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा और भीतर पहुंचे तो तारा का शव फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हल्द्वानी में घर के अंदर सिलेंडर फटने से लगी आग, दो बच्चों समेत चार लोग झुलसे
इधर बहन की मौत पर भाई नवनीत पांडे ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। उसके मुताबिक लंबे समय से पति, सास, ननद और बहनोई दहेज की मांग कर उसकी बहन को प्रताड़ित कर रहे थे। उसके साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया और वह मायके आ गई। यहां भी वह मानसिक तनाव से जूझ रही थी। भाई की तरफ से तहरीर मिलने के बाद राजस्व पुलिस ने सास, ननद और पति के खिलाफ धारा 323, 504, 498, 306, 304 और दहेज एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन