Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

भाजपा में नहीं चल रहा सबकुछ ऑल इज वेल, महेंद्र भट्ट ने इन नेताओं से मांगा जवाब 

भाजपा में नहीं चल रहा सबकुछ ऑल इज वेल, महेंद्र भट्ट ने इन नेताओं से मांगा जवाब

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं लेकिन भाजपा की अंतर्कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है.
भाजपा नेताओं में आपस में ही जुबानी जंग छिड़ी है, जिसके चलते अब पार्टी को भी असहज होना पड रहा है.

इसी जुबानी जंग के चलते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक पूर्व मंत्री और दो विधायकों समेत कुल पांच नेताओं से जवाब मांगा है। पांचों नेताओं को अपना पक्ष रखने को कहा गया है।
IPL 2024 : आज गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगी भिड़ंत
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद से ही कई जगहों पर भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचतान सामने आ रही है। इससे पार्टी असहज महसूस कर रही है।
स्कूटी सवार युवकों पर आवारा सांड ने किया हमला, एक की मौत, एक घायल

भाजपा को अनुशासित पार्टी माना जाता रहा है लेकिन उसके नेताओं के बयान लगातार इस अनुशासन की पोल खोल रहे हैं। ऐसे में अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बयानबाजी करने वाले दोनों विधायकों किशोर उपाध्याय और प्रमोद नैनवाल के साथ ही दायित्वधारी कैलाश पंत, पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश धनै और टिहरी भाजपा नेता खेम सिंह चौहान को इस मामले में अपना पक्ष रखने को कहा है। उन्होंने कहा कि पांचों नेताओं को बयानबाजी न करने और पार्टी फोरम पर अपनी बात रखने की हिदायत दी गई है। पार्टी में इस तरह की बयानबाजी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।