देहरादून में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव के बाद एसएसपी को मिली कई खामियां
देहरादून: गौरतलब हो कि जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए राजधानी देहरादून के स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव को लेकर एसएसपी अजय सिंह की ओर से आदेश जारी किए गए थे। जिसके तहत 19 बड़े स्कूल परिवर्तित समय पर खोलने और 2 स्कूलों की ओर से 2 दिन बाद से समय परिवर्तन लागू करने के संबंध में आवेदन किया था।
इस तरह से शहर के क्लस्टर एरिया में स्थित 21 बड़े स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय बदलाव करने की योजना बनाई गई। ऐसे में बीते शुक्रवार को सेंट जोसेफ और कान्वेंट स्कूल को छोड़कर बाकी 19 स्कूलों ने समय सारणी में परिवर्तन कर स्कूलों को संचालित किया। समय सारणी में बदलाव और उससे यातायात व्यवस्था में पड़े प्रभाव का आकलन करने के लिए एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी ग्राउंड जीरो पर मौजूद रहे। इस दौरान कई खामियां मिली।
पुरोला लव जिहाद का प्रकरण फिर सुर्खियों में, दोनों आरोपी दोषमुक्त, जानें क्या है पूरा मामला
कुछ स्कूलों ने गेट के बाहर मुख्य मार्गों पर यातायात के संचालन के लिए कोई भी गार्ड नियुक्त नहीं किया था। कुछ स्कूलों ने जिन गार्डों को नियुक्त किया गया था, उन्होंने यातायात प्रबंधन में कोई सहयोग नहीं किया। इसके अलावा स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना में निजी वाहनों का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा था। जिससे स्कूलों के खुलने और छुट्टी के समय आस पास यातायात का दबाव बढ़ रहा है।
सीएम धामी ने पौड़ी के रिखणीखाल में स्थित अस्पताल का नाम शहीद के नाम पर रखने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
स्कूलों के समय में किए गए बदलाव से छुट्टी के समय मुख्य मार्गों राजपुर रोड, नेहरू कॉलोनी आदि स्थानों पर यातायात का दबाव आम दिनों की तुलना में कम रहा। बलवीर रोड, कर्जन रोड आदि क्षेत्रों में सड़कों के संकरा होने और स्कूलों में अभिभावकों के प्राइवेट वाहनों की अधिकता से यातायात का दबाव रहा।
अल्मोड़ा: स्कूटी से फर्राटे भरते नाबालिग की गाड़ी हुई सीज, 25 हजार का कटा चालान
जिसके संबंध में भविष्य में सभी स्कूल संचालकों ने अपने स्कूलों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने और इसके लिए अभिभावकों को प्रेरित करने के संबंध में बैठक आयोजित करने की बात कही। साथ ही स्कूलों के बाहर यातायात प्रबंधन के लिए आवश्यकता अनुसार अपेक्षित गार्ड नियुक्त करने को कहा गया है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन