गढ़वाली समुदाय को गाली देने का आरोपी दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार, पूरी खबर पढ़े
सोशल मीडिया का प्रयोग कुछ लोग अच्छे कामों के लिए कर रहे तो वहीँ दूसरी ओर कुछ लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल गलत तरीके से कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर गढ़वाली समुदाय के लोगों को गाली देने के आरोपी का सामने आया है जिसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ बीती नौ अप्रैल को शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। आरोपी पर एसएसपी अजय सिंह ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
यहाँ दोस्त के जन्मदिन की पार्टी मनाने हिमाचल प्रदेश से आये युवक की टोंस नदी में डूबने से हुई मौत
पुलिस के अनुसार आरोपी जतिन उर्फ खाटू निवासी जट बहादरपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार ने इंटरनेट मीडिया पर पहाड़ी समुदाय और महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करते हुए संदेश जारी किया था। साइबर सेल की टीम ने इसे देखा।
श्रीनगर में मां के सामने तीन साल के बच्चे को उठा ले गया गुलदार, क्षेत्र के लोगों में दहशत
इसके बाद महिला दरोगा निर्मला भट्ट की ओर से शहर कोतवाली में हेट स्पीच को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया। तलाश में आरोपी अपने पतों पर नहीं मिला।आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित करने के साथ ही लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया।
20 मई को खुलेंगे द्वितीय केदार मदमहेश्वर मंदिर के कपाट
शुक्रवार को आरोपी थाईलैंड से दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा। इस दौरान उसे गिरफ्तारी कर लिया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ दून के राजपुर, वसंत विहार और हरिद्वार के रानीपुर थाने में हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन