Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

Happy cybercriminal man holding euro cash and stolen credit card

हल्द्वानी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को लगाया 7 लाख रुपए का चूना

हल्द्वानी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक को लगाया 7  लाख रुपए का चूना

हल्द्वानी: साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं इसी क्रम में नौकरी और जल्द अमीर बनाने के नाम पर एक युवक से 7 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की गई है। पीड़ित ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराया है। वहीं, शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस द्वारा लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

सड़क हादसा: यमुनोत्री हाईवे पर यूटिलिटी वाहन खाई में गिरा, चालक की मौत, अन्य घायल

मुखानी थाना क्षेत्र ऊंचापुल के रहने वाले बृजराज रौतेला ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी है, जिसमें बताया गया है कि 16 मई 2024 को उसके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आया, जिसमें नौकरी देने की बात कही गई। इसके बाद उसके द्वारा संपर्क किया गया, तो उसके पास एक लिंक भेजा गया और कहा गया कि लिंक के माध्यम से 210 रुपए जमा कर दें पीड़ित ने नौकरी के लालच में 210 रुपए जमा कर दिए।

बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में देश के पहले गांव नीति पहुंचकर पत्रकार नवल खाली ने करोड़ो के घोटाले का किया पर्दाफाश

इसके बाद टेलीग्राम पर कविता शर्मा नाम की एक महिला से बात होने लगी, जिसके द्वारा उसे गूगल रिव्यू कराया गया और क्रिप्टो में रुपए लगाने की बात कही गई। इसके बाद मैसेज भेजा गया, जिसमें कहा गया कि 1000 हजार रुपए डालने पर आपको 1500 रुपए गूगल अकाउंट में वापस मिल जाएंगे। जिस पर पीड़ित ने 1000 रुपए डाल दिए। अगले दिन 1500 रुपए उसके अकाउंट में आ गए।

दुखद : बाजार से सामान लेने गई जखोली के टेंडवाल गांव की युवती लापता, परिजनों ने तहसील प्रशासन से की खोज खबर करने की मांग

फिर जालसाजों ने 3000 रुपए का निवेश कराया, जिससे 12 घंटे के भीतर 4300 रुपए लौट आए। इसके बाद पीड़ित ने 17 मई से लेकर 19 मई तक 7 लाख 775 रुपए ऑनलाइन जमा किए। इसके बाद उसने जालसाजों के नंबरों पर संपर्क किया, तो नंबर बंद आया, जिससे उसको ठगी का अहसास हुआ।

दुःखद हादसा: ऋषिकेश रिजॉर्ट के स्विमिंग पूल में डूबने से चार साल के मासूम की मौत

एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि साइबर अपराधों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग साइबर अपराधियों के जाल में फंस रहे हैं। लोगों से एक बार फिर अपील की जा रही है कि अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए लिंक को ना खोलें, वरना वो साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।