यहां घास लेने जंगल गई महिला का पांव फिसलने से मौत
चमोली जनपद में हेलंग क्षेत्र के जंगलों में एक महिला घास के लिऐ जंगल गई थी जहां महिला का पैर फिसल गया और वो गहरी खाई में जा गिरी, इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घटना का निरीक्षण करते हुए पता किया कि महिला का पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना के परिणामस्वरूप महिला की मौत हो गई है, जिससे उसके परिवार में मातम का माहौल है।
हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr
मृतिका का नाम पूजा देवी (30) है, जो कुलदीप लाल की पत्नी थी और सलूड़ गांव के निवासी थी।
जानकारी के अनुसार, पूजा देवी घास काटने के लिए हेलंग के जंगल गई थी, लेकिन वहां पहुंचते ही उनका पांव फिसल गया और वह गहरी खाई में गिर गई।
ये भी पढ़ें सड़क हादसे में घायल हुए पुलिस कर्मी की इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने मौके पर पहुंचते ही रेस्क्यू टीम को बुलाया और महिला को खाई से बाहर निकाला, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस दुखद घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर उत्पन्न की है, और पुलिस अब घटना की विस्तृत जाँच कर रही है।
1 thought on “यहां घास लेने जंगल गई महिला का पांव फिसलने से मौत”