राजस्थान की महिला ने राफ्ट से गंगा में लगाई छलांग, खुदकुशी करने थी आई, जल पुलिस ने बचाया
राजस्थान की एक महिला ने गरुड़ चट्टी के समीप राफ्ट से गंगा में छलांग लगा दी। जिस पर वहां मौजूद जल पुलिस और राफ्ट गाइड ने तत्परता से महिला को सकुशल गंगा से बाहर निकाल दिया। बताया जा रहा है कि महिला यहां खुदकुशी करने आई थी। महिला की किसी व्यक्ति ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया में वायरल कर दी थी। इससे महिला परेशान चल रही थी।
रूडकी: आईआईटी की मेस का बुरा हाल सब्जी की कढ़ाई और कूकर में कूदते दिखे चूहे
राजस्थान पुलिस ने सोमवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक को फोन कर सूचना दी कि कोटपुतली राजस्थान निवासी एक महिला खुदकुशी करने आई है। जिसकी वर्तमान लोकेश तपोवन है। जिस पर मुनि की रेती पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की।प्रभारी निरीक्षक रीतेश साह ने बताया कि चौकी प्रभारी तपोवन, शिवपुरी व प्रभारी गूलर ने जल पुलिस की टीम गठित कर अपने अपने क्षेत्र के अंतर्गत घाटों व बीच पर महिला की तलाश शुरू की। पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त महिला कुछ समय पहले राफ्टिंग के लिए ब्रह्मपुरी गई है।चौकी तपोवन जल पुलिस व राफ्टिंग कर्मियों ने साथ मिलकर प्राप्त सूचना के आधार पर महिला की राफ्ट को गरुड चट्टी के पास रुकवाने प्रयास किया तो महिला ने अचानक गंगा में छलांग लगा दी। जिस पर राफ्ट गाइड व जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सकुशल गंगा से बाहर निकाला। महिला ने पुलिस को बताया कि वह राजस्थान परिवहन निगम में परिचालक के पद पर कार्यरत है। किसी पुरुष सहकर्मी ने उसकी फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल की दी है
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन