नैनीताल में नाबालिग लड़की को गिफ्ट में पायल देने पहुंचे ‘आशिक’, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में एक ऐसा मामला सामने आया है. जहां मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में नाबालिग लड़की को गिफ्ट देने पहुंचे तीन युवकों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया, फिर ग्रामीणों ने तीनों युवकों की जमकर क्लास ली. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया.
बदरीनाथ से शुरू हुई पहली वाइब्रेंट विलेज एडवेंचर ट्रॉफी रैली, 100 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हिस्सा
साथ ही चौकी ले जाकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार यानी 18 अक्टूबर की देर शाम मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली नाबालिग लड़की के घर के पास तीन युवक काफी देर से घूम रहे थे. अंधेरा होते ही तीनों युवक लड़की के घर में जा घुसे. इसी दौरान युवकों को घर में घुसता देखा ग्रामीणों को शक हुआ. इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवकों को पकड़ लिया। वहीं, पूछताछ की तो पता चला कि तीनों युवक आगरा के रहने वाले हैं. जिसमें एक युवक हल्द्वानी में रहकर काम करता है. बताया जा रहा है कि युवक की नाबालिग लड़की से दोस्ती है. जिसके चलते युवक नाबालिग लड़की को गिफ्ट में पायल देने आए थे, लेकिन पकड़े गए। बताया जा रहा कि घर पर लड़की अपनी दादी के साथ रहती है. जबकि, उसके माता-पिता बाहर रहते हैं. पूछताछ के बाद ग्रामीणों ने तीनों युवकों को बंधक बना लिया. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों युवकों को अपने साथ थाने ले गई।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन