7 साल की बच्ची पर घात लगाए गुलदार ने किया हमला, देखें वीडियो
https://youtu.be/eddj1RiCkwI
रचना भट्ट- उत्तराखंड में वन्य जीव और मानव संघर्ष लगातार बढ़ता जा रहा है लगातार जंगली जानवरों द्वारा लोगों पर हमले किए जा रहे हैं, लेकिन वन विभाग की उदासीनता के चलते लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है ताजा मामला जनपद पौड़ी के श्रीकोट का है जहां पर 5 अप्रैल रात 8:00 से 9:00 के बीच घात लगाए गुलदार ने एक 7 वर्षीय बच्ची पर हमला बोल दिया, गुलदार बच्ची को कुछ दूर तक ले गया तभी लोगों के शोरगुल करने पर गुलदार ने बच्ची को छोड़ा, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायल बच्ची को अस्पताल पहुंचाया.
इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है और इसके साथ ही लोगों में भारी आक्रोश भी व्याप्त है लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में लगातार घटनाएं घट रही हैं, लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है लोगों ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी देखी गई थी जिसको लेकर लोगों ने प्रशासन से पिंजरा लगाने की गुहार पर लगाई थी लेकिन प्रशासन ने लोगों की एक न सुनी,
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है
1 thought on “7 साल की बच्ची पर घात लगाए गुलदार ने किया हमला, देखें वीडियो”