Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

रुद्रपुर के गांधी पार्क में एक ठेली पर अपने भाई के साथ डोसा खा रही युवती से छेड़छाड़, बांग्लादेशी लड़कियों जैसा हाल करने की धमकी, एक गिरफ्तार, दो फरार

रुद्रपुर के गांधी पार्क में एक ठेली पर अपने भाई के साथ डोसा खा रही युवती से छेड़छाड़, बांग्लादेशी लड़कियों जैसा हाल करने की धमकी, एक गिरफ्तार, दो फरार

उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के गांधी पार्क स्थित ठेले में डोसा खा रहे भाई-बहन से तीन मनचले युवकों ने अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं युवक छेड़छाड़ पर उतर गए इसी बीच आसपास खड़े जागरूक लोगों ने एक युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि, दो मनचले मौके से फरार हो गए उधर, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, फिर उसे जेल भेज दिया है वहीं, फरार दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

दर्दनाक हादसा : श्रीनगर गढ़वाल मे बेकाबू टैंकर ने महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को रौंदा, दो की मौत, तीन घायल

 

दरअसल, पुलिस को सौंपी तहरीर में एक युवती ने बताया है कि वो 11 अगस्त की रात को अपने भाई के साथ गांधी पार्क में डोसा खाने गई हुई थी जब वो डोसा खाने लगे, तभी वहां पर पहले से खड़े तीन युवक उन्हें देखकर छींटाकशी करने लगे। युवती का आरोप है कि तीनों युवक अश्लील इशारे और बातें करने लगे जिस पर वो उन्हें इग्नोर कर एक साइड में जाकर खड़े हो गए जिसके बाद काले रंग की शर्ट पहने एक युवक उनके पास आया जिसने युवती के पीछे गलत तरीके से लात मारी।

कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल की कलाई पर ब्रह्मकुमारीज बहनों ने रक्षासूत्र बांधकर भाई-बहन का पवित्र त्यौहार रक्षा बंधन का पर्व मनाया

वहीं, विरोध करने पर आरोपी भद्दी-भद्दी गालियों देते हुए आपत्तिजनक बातें करने लगा जब उन्होंने पुलिस बुलाने की बात कही तो आरोपी कहने लगा कि वो किसी से नहीं डरता है किसी को भी बुला ले। जिसके बाद आरोपी उसकी तरफ झपटा और शूट यानी कपड़े फाड़ने का प्रयास करने लगा इस दौरान आरोपी ने उसके शरीर को गलत तरीके से भी छुआ।

दर्दनाक हादसा : श्रीनगर गढ़वाल मे बेकाबू टैंकर ने महाराष्ट्र की महिला श्रद्धालुओं को रौंदा, दो की मौत, तीन घायल

पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने ये भी कहा कि जिस तरह बांग्लादेश में लड़कियों के साथ किया जा रहा है, उस तरह का हाल उसके साथ करने की भी धमकी दी उधर, आसपास खड़े लोग भी तब तक मौके पर पहुंचे और भाई-बहन को बचा लिया जिसके बाद दो आरोपी भाग गए।