जमीनी विवाद में चली गोलियां, एक की मौत एक घायल
देहरादून के विकास नगर क्षेत्र में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गोली चल गई घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया
आपको बता दें कि 12 बजे के आसपास हुई इस घटना में, एक पक्ष के लोग जमीनी विवाद को लेकर मौके पर पहुंचे थे और इस बीच उनके पड़ोसियों ने विरोध शुरू किया।
हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr
इस बीच, हरियाणा नंबर की गाड़ी में सवार एक युवक ने फायरिंग की, जिससे गोली दो लोगों को लगी। यह घटना में 65 वर्षीय बघेल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया। घायल युवक को विकासनगर अस्पताल पहुंचाया गया है।
एसएसपी देहरादून अजय सिंह और एसपी देहात मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। उन्होंने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं और पुलिस ने इस मामले की विस्तृत जांच शुरू की है।
ये भी पढ़ें यहां नहर में युवक के शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, बीती रात को भी कुछ युवक धमकाने आए थे और आज तीन युवक गोली मारकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और इस मामले के पीछे की वजहों को स्पष्ट करने के लिए कड़ी कड़ी मेहनत कर रही है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन