Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

सातवें दिन भी नहीं हुआ सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू, अब ऐसे किया जाएगा रेस्क्यू

सातवें दिन भी नहीं हुआ सुरंग में फंसे मजदूरों का रेस्क्यू, अब ऐसे किया जाएगा रेस्क्यू

उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा में निर्माणाधीन सुरंग में हुए हादसे को 7 दिन हो चूके हैं लेकीन शासन प्रशासन मजदूरों का रेस्क्यू करने में अब तक असफल रहा है। अभी भी सुरंग में 41 श्रमिक फंसे हैं। रेस्क्यू के सातवें दिन आज शनिवार को कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई। अब तक कंपनी ने 40 मजदूरों के फंसे होने की सूची ही प्रशासन को उपलब्ध कराई थी, लेकिन अब 41 वें श्रमिक के भी फंसे होने की बात सामने आई है। आज सातवें दिन भी मजदूरों को टनल से बाहर नहीं निकाला जा सका। सुरंग में ड्रिलिंग के दौरान कंपन होने के कारण और मलबा गिरने का खतरा बढ़ रहा है, जिसके चलते ऑगर मशीन से ड्रिलिंग बंद कर दी गई है। इन 41 जिंदगियों को बचाने के लिए राज्य से केंद्र तक खलबली मची हुई है तो वहीं देश-विदेश से तकनीकी विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है। इस कार्य में जहां सेना भी मदद में जुटी हुई है तो वहीं आज नॉर्वे की तकनीकी विशेषज्ञ टीम भी उत्तरकाशी पहुंची है।

ये भी पढ़ें बेरहम बेटे ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट

अब सुरंग के ऊपर और साइड से ड्रिलिंग की तैयारी है। वहीं बैकअप के तौर पर इंदौर से मंगवाई गई एक और ऑगर मशीन शुक्रवार देर रात जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंची। शनिवार दोपहर तीन ट्रकों के जरिये इन मशीनों को सिलक्यारा साइट पर पहुंचाया गया।
नई रणनीति के तहत अब सुरंग के ऊपर और साइड से ड्रिलिंग की तैयारी की जा रही है। पहाड़ को ड्रिल करना भी कोई आसान काम नहीं है और मजदूरों को निकालने में अब और समय लग सकता है। एक तरफ जहां टनल में फंसे लोग एक-एक पल बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके परिजन टनल के बाहर उनकी सुरक्षा को लेकर बेहद परेशान हैं। नाराज परिजनों ने आज सुबह भी कंपनी की लापरवाही सामने आने पर विरोध-प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें यहां पूर्व सैनिक के साथ हुई मारपीट, यूकेडी ने जताया आक्रोश
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिल्क्यारा सुरंग आपदा से निपटने के लिए देश और दुनिया में चले पुराने सुरंग रेस्क्यू के अनुभवों के आधार पर कार्य किए जाने की बात कही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि अधिकारी पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर सहित दुनिया के कई देशों में सुरंग निर्माण और आपदा के बाद हुए रेस्क्यू की तकनीकी को अपना रहे हैं। पीर पंजाल, अटल सुरंग, भंवर टोंक, संगलदान जैसी बड़ी सुरंग निर्माण और लूज गिरने के बाद रेस्क्यू की जानकारी जुटाई जा रही है। इसी के अनुसार रेस्क्यू टीम श्रमिकों को बाहर निकालने के काम में डटी हुई है।

हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें  https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr