Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यंहा 360 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया शराब तस्कर

यंहा 360 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया शराब तस्कर

उत्तराखंड में शराब तस्करों के आबकारी विभाग की धर पकड़ लगातार जारी है
इसी क्रम में एक बार फिर मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा रायवाला में एक चार पहिया वाहन ऑल्टो uk18E9931 से 360 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। कच्ची शराब काशीपुर से ऋषिकेश क्षेत्र में तस्करी कर बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी।

ये भी पढ़ें यहां ग्रामीणों के 32 लख रुपए से अधिक डकार गई महिला पोस्टमास्टर

अभियुक्त संजय पुत्र रामफल निवासी काशीपुर को गिरफ्तार किया गया है, कार एवं शराब को कब्जे में ले कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत करवाई की जा रही है। टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा सम्मिलित रहे।