Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहां ग्रामीणों के 32 लख रुपए से अधिक डकार गई महिला पोस्टमास्टर

यहां ग्रामीणों के 32 लख रुपए से अधिक डकार गई महिला पोस्टमास्टर

जनपद पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
दरअसल ग्राम पाताल भुवनेश्वर, गंगोलीहाट के ग्रामीणों ने थाना गंगोलीहाट में शिकायत की थी कि पोस्ट ऑफिस पाताल भुवनेश्वर में पोस्ट मास्टर के पद पर कार्यरत गायत्री देवी दशौनी द्वारा ग्रामीणों के RD/ PLI / FD के लगभग 32 लाख रूपये से अधिक की धनराशि अपने निजी प्रयोग में लगा दी है ।

ये भी पढ़ें बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में यहां विजलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार,

जिसे गंगोलीहाट मुख्य ब्रान्च में ऑनलाईन देखा तो उसका आधा पैसा भी ऑनलाईन नहीं चड़ा है। अब उक्त महिला ना तो पैसा लौटा रही है और ना ही पोस्ट ऑफिस आ रही है। ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर थाना गंगोलीहाट में धारा 409 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा गायत्री देवी को कुमौड़ से गिरफ्तार किया गया ।

वहीं अभियुक्ता को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।