Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में यहां विजलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार,

बिग ब्रेकिंग : उत्तराखंड में यहां विजलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए पटवारी को किया गिरफ्तार,

 शिकायतकर्ता की शिकायत पर विजलेंस टीम ने ट्रैप के जरिए किया पटवारी को गिरफ्तार

 

उत्तराखंड  :   कुमाऊं विजिलेंस की टीम ने  रिश्वत  लेने के जुर्म में पटवारी त्रिलोचन सुयाल, को उनके  किराये के सरकारी कार्यालय ग्राम सुनखरी कला नानकमत्ता से गिरफ्तार किया है

दरअसल शिकायकर्ता द्वारा  शिकायत की गई  थी कि उसने अपने खेत में धान की रोपाई की थी, जब धान पकने पर काटने गया तो गुरदीप कौर व उसके परिवार के लोग उसे धान नहीं काटने दे रहे थे । इस पर शिकायतकर्ता द्वारा उपजिलाधिकारी तहसील सितारगंज को प्रार्थना-पत्र दिया गया जिस पर पटवारी त्रिलोचन सुयाल द्वारा पहले भूमि पर विवाद होने की रिपोर्ट लगायी गयी ।

यह भी पढ़ें :  सरकारी ट्यूबवेल के अन्दर एक व्यक्ति के शव मिलने से मचा हडकंप

जिसके बाद फिर से  उपजिलाधिकारी को प्रार्थना-पत्र देने पर पटवारी द्वारा अपनी दोबारा लगायी गयी आख्या में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिपोर्ट लगायी तथा इसके एवज में 8000/- रूपया (आठ हजार रूपया)  की मांग की गई। उसके बाद फिर  शिकायतकर्ता ने विजिलेन्स कार्यालय में प्रार्थना-पत्र दिया। शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराई गई जो सही लाई है। जिसके बाद निरीक्षक विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें : आदि कैलाश जा रहे यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की दर्दनाक मौत

ट्रैप टीम द्वारा पटवारी त्रिलोचन सुयाल को शिकायतकर्ता से 8,000/- रूपये (आठ हजार रूपये ) की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। ट्रैप टीम में ट्रैप प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव के अतिरिक्त निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, उपनिरीक्षक रमेश सिंह विष्ट, हे०कां० दीप चन्द्र जोशी एवं कानि0 संजीव सिंह नेगी शामिल रहे । निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा ट्रैप टीम को 5000 /- रूपये नगद पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा की गयी है.