Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाला सब इंस्पेक्टर हुआ सस्पेंड

देहरादून में दशहरा मेले के दौरान परेड ग्राउंड में पत्रकार से दुर्व्यवहार करना एक दरोगा को भारी पड़ गया है. पुलिस उच्चाधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है.  एक तरफ जहां देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले में पहले ही सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को लाइन हाजिर करने के निर्देश दिए थे तो वहीं अब पुलिस उच्चाधिकारियों ने एसएसपी अजय सिंह को मुख्यालय में बुलाकर पूरे प्रकरण की जानकारी ली है.

पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाला सब इंस्पेक्टर हुआ सस्पेंड

मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान को एसएसपी अजय सिंह ने प्रकरण की जानकारी दी. जिसके बाद संबंधित सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड करते हुए प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं. इस घटना को लेकर पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त है

ये भी पढ़ें दिल्ली में होगी खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स चैंपियनशिप15 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक

 

पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाला सब इंस्पेक्टर हुआ सस्पेंड
पत्रकार से दुर्व्यवहार करने वाला सब इंस्पेक्टर हुआ सस्पेंड

पत्रकार से दुर्व्यवहार के मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा (एसओजी) पत्रकार को धक्का देते हुए नजर आ रहा है. पुलिस विभाग ने भी इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा पर कार्रवाई के बढ़ते दबाव के बाद सस्पेंड करने का फैसला लिया.

इस दौरान देहरादून एसएसपी अजय सिंह प्रकरण की जांच भी करवाएंगे जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जांच होने तक सब इंस्पेक्टर हर्ष अरोड़ा को सस्पेंड किया गया है. उधर दूसरी तरफ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने इस प्रकरण पर न्याय संगत कार्रवाई करने की बात कही है.

हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें  https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr

आदि कैलाश जा रहे यात्रियों का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की दर्दनाक मौत