Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

यहां जंगल घास लेने गई महिला को लगा करंट, पढ़िए पूरी खबर 

यहां जंगल घास लेने गई महिला को लगा करंट

जनपद पिथौरागढ़ के छारछू तल्ला नया बस्ती की एक महिला पास के जंगल में झूल रहे 11 केवी के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गई।
महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। जिला अस्पताल में महिला का उपचार चल रहा है।

जंगल घास लेने गई महिला को लगा करंट
जंगल घास लेने गई महिला को लगा करंट

ये भी पढ़ें डीएवी कॉलेज की दीवार गिरने से युवती की मौत,छात्रसंघ सगठनों ने जताया आक्रोश बैठे धरने पर

आपको बता दें कि शुक्रवार को पार्वती शिपाल पत्नी सनम सिंह अपने घर से जंगल में घास काटने गई थी। इसी बीच घास काटते-काटते जब वह आगे बढ़ रही थी और उसने अपना सिर उठाया तो उसके सिर पर 11 केवी की लाइन का तार लगने से करंट की चपेट में आ गई।
आस पास घास काट रही दूसरी महिलाओं ने तेजी से सूखे डंडे से तार को हटाकर महिला को करंट से किसी तरह बचाया। महिलाओं की सूझ बूझ के चलते पार्वती देवी की जान बच पाई है

हमारे वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ें  https://chat.whatsapp.com/BGWo9oUdW0a57bc2Y4J5Mr

बताया जा रहा है कि करंट से झुलसी महिला को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ. जेएस नबियाल ने बताया कि झुलसी महिला का उपचार चल रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि धारचूला सड़क के चौड़ीकरण के दौरान की गई कटिंग से कई जगह पोल धंस गए हैं और तार नीचे लटक रहे हैं।

ये भी पढ़ें बड़ी खबर : रजिस्ट्री घोटाले के मास्टरमाइंड केपी सिंह की जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

ये भी पढ़ें  दुबई से इतने करोड़ का निवेश लाए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी