देवभूमि में भी गन कल्चर
रामनगर में उस वक्त हडकंप मच गया जब रामनगर के बम्बाघेर क्षेत्र में किराए पर रहने वाले क़ादिर नाम के एक युवक के संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गयी । जिसकी सूचना जब स्थानीय लोगों को मिली तो लोगों ने आननफानन में युवक को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय पंहुचाया । जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत को गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया
ये भी पड़ें बिग बॉस में नज़र आएंगे देहरादून के बाबू भैया
वहीँ कादिर का उपचार करने वाले डॉक्टर पीयूष ने बताया कि युवक को उसका भाई परवेज उपचार के लिए लेकर अस्पताल पहुंचा था, उन्होंने बताया युवक के गोली सीने पर लगी है और गोली अंदर ही फंसी हुई है उन्होंने कहा की प्राथमिक उपचार के बाद युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
ये भी पड़ें ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर ने किया 2.11 लाख रुपए पर हाथ साफ, पढ़िए क्या है पूरा मामला
वहीं मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के बम्बाघेर में क़ादिर नाम के युवक को गोली लगने का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि युवक मूल रूप काशीपुर का रहने वाला है।युवक रामनगर में मछली पकड़ने का कार्य करता है। उन्होंने बताया कि युवक को उपचार के लिए हायर सेंटर भेज दिया है। साथ ही मामले की जाँच भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
ये भी पड़ें ट्यूशन पढ़ाने वाली टीचर ने किया 2.11 लाख रुपए पर हाथ साफ, पढ़िए क्या है पूरा मामला
ये भी पड़ें 200रुपए को लेकर हुआ विवाद, बुजुर्ग को उतार दिया मौत के घाट
तुंगनाथ मंदिर में यात्री ने मारा पुजारी के सर पर तांबे के लोटे से, जामकर हुआ हंगामा
1 thought on “देवभूमि में भी गन कल्चर, युवक पर लगी गोली”