खुश खबरी: उत्तराखंड में खुलेंगे 4 नए केंद्रीय विद्यालय
उत्तराखंड : देश में ऐतिहासिक फैसला लेते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इस ऐतिहासिक निर्णय के अंतर्गत उत्तराखंड में भी 4 नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे।
इस निर्णय के बाद समस्त उत्तराखंड खुशी की लहर है । इस निर्णय के बाद इन स्कूलों को ₹5,872.08 करोड़ (लगभग) की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा, जो 82,560 छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेंगे और 5,388 स्थायी नौकरियों का सृजन करेंगे।
यह पहल न केवल देश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नए आयाम स्थापित करेगी, बल्कि दूरदराज क्षेत्रों में भी आधुनिक एवं सुलभ शिक्षा का मार्ग प्रशस्त करेगी।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन