FRI में गुलदार का खौफ, पर्यटकों के लिए गेट बंद
राजधानी देहरादून में स्थित भारतीय वन अनुसंधान संस्थान (FRI) के दरवाजे इन दिनों पर्यटकों के लिए बंद कर दिए गए हैं. वन अनुसंधान संस्थान ने ये फैसला पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए लिया है. दरअसल, पिछले कई दिनों से FRI परिसर में गुलदार की चहलकदमी दिखाई दे रही है. ऐसे में सुरक्षात्मक रूप से गंभीरता बढ़ाते हुए संस्थान के प्रबंधन में 5 दिनों के लिए संस्थान में पर्यटकों को एंट्री ना देने का फैसला लिया है। भारतीय वन अनुसंधान संस्थान में इन दिनों वन विभाग की टीम दिन-रात गश्त कर रही है।
अल्मोड़ा के टाटिक हेलीपैड पर उड़ान भरेगा हेलीकॉप्टर, 3 अक्टूबर से शुरू होगी हवाई सेवा
इस दौरान वन विभाग ने FRI में कुछ जगह पर बाड़े भी लगाएं हैं. वन विभाग की तैयारी एक ऐसे खतरे को लेकर है जिसने भारतीय वन अनुसंधान की नींद हराम कर दी है. इतना ही नहीं वन अनुसंधान संस्थान को इसी खतरे के चलते पर्यटकों को भी संस्थान में एंट्री देने से रोकना पड़ रहा है। उत्तराखंड के तमाम जिलों में दहशत का पर्याय बन चुके गुलदार अब देहरादून के रिहायशी इलाकों तक भी पहुंचने लगे हैं. फिलहाल देहरादून में नया खतरा भारतीय वन अनुसंधान संस्थान परिसर में खड़ा हो गया है, जहां गुलदार की चहलकदमी के कारण वन अनुसंधान संस्थान सतर्क हो गया है. बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से लगातार वन अनुसंधान संस्थान के परिसर में गुलदार की मौजूदगी दिखाई दे रही थी. इस दौरान कुछ पशुओं पर भी गुलदार द्वारा हमला किया गया था. जिसको देखते हुए वन अनुसंधान संस्थान प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए फिलहाल रोक लगाई है। भारतीय वन अनुसंधान संस्थान के दरवाजे 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक के लिए बंद किए गए हैं. इस दौरान पर्यटक वन अनुसंधान संस्थान परिसर में नहीं जा सकेंगे. दरअसल हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक FRI की ऐतिहासिक बिल्डिंग और वन अनुसंधान संस्थान में मौजूद प्राकृतिक सौंदर्य को देखने पहुंचते हैं. जिसका फिलहाल पर्यटक अब लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। ऐसा पहली बार नहीं है जब भारतीय वन अनुसंधान संस्थान परिसर में गुलदार ने अपनी दहशत मचाई हो, इससे पहले भी समय-समय पर यहां गुलदारों का खतरा बना रहा है. भारतीय वन अनुसंधान संस्थान के पश्चिम क्षेत्र का जंगल संवेदनशील रहा है. यहां अक्सर वन्य जीवों की मौजूदगी रही है. इस दौरान गुलदार की मौजूदगी आसपास के पूरे इलाके में दहशत भी मचाती रही है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन