एम्स ऋषिकेश मे भाभी का इलाज कराने पहुँची महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में मरीजों के साथ आने वाली महिला तीमारदार सुरक्षित नहीं हैं दरअसल ताजा मामला एम्स के गायनी वार्ड से सामने आया है, जहां पर अपनी भाभी का इलाज कराने आई महिला के साथ छेड़छाड़ की गई है घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बिजली चोरी करने वालों पर यूपीसीएल ने कसा शिकंजा, इस वर्ष जुलाई महीने तक पकड़े गए 1062 मामले
गायनी वार्ड में भर्ती मरीज की महिला तीमारदार वार्ड के बाहर फर्श पर सो रही थी। इस दौरान दूसरे मरीज के साथ आए युवक ने महिला के साथ आधी रात को छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी। विरोध करने के बाद भी युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया गुस्से में महिला ने हल्ला करके गार्ड को बुलाया। इस दौरान महिला का बेटा भी मौके पर आ गया जिससे छेड़छाड़ करने वाला युवक मौके से भाग गया। पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर युवक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
उत्तराखंड परिवहन के उप महाप्रबंधक निलंबित,भ्रस्ताचार के लगे आरोप
घोड़ा–खच्चर चलाने वाले का हुआ आई.आई. टी में सिलेक्शन
देहरादून के एक गेस्ट हाउस में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस के छापे से मचा हड़कंप, 6 लोग गिरफ्तार