श्रीनगर नेशनल हाईवे- 58 पर दर्दनाक हादसा, केदारनाथ धाम की यात्रा कर लौट रहे बाइक सवार दम्पति की मौके पर मौत
श्रीनगर : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे आए दिन कहर बनकर टूट रहे हैं जिसमें किसी न किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है ऐसे ही कुछ दर्दनाक हादसा आज फिर से नेशनल हाईवे- 58 पर हुआ है। जहां पर देवप्रयाग के समीप दर्दनाक हादसा सामने आया है, यहां एक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। नेशनल हाईवे- 58 में एक कार और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए।
एलआईसी ऑफिस में CBI का छापा, असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार
हादसे में बाइक सवार दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि कार सवार घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि घटना में मृत महिला और पुरुष यूपी के हापुड़ के रहने वाले थे दोनों पति पत्नी यात्रा कर हापुड़ जा रहे थे, तभी वो हादसे का शिकार हो गए। पुलिस के अनुसार केदारनाथ से यात्रा कर अपने घर लौट रहे यूपी हापुड़ के रहने वाले पंकज (35) और संगीता (30) सड़क हादसे में मौत हो गई। देवप्रयाग थाने में तैनात एसआई नरेंद्र गहलावत ने बताया कि यात्रा कर लौट रहे बाइक सवारों की सामने से आ रही कार से भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक में सवार पति पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई बताया कि दोनों हापुड़ (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे पुलिस घटना की जांच कर रही है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन