Bagchhat

आपके मन को कर दे बगछट

शर्मनाक : हल्द्वानी में स्कूल से घर जाते समय ऑटो चालक ने की शिक्षिका के साथ छेड़छाड़

शर्मनाक : हल्द्वानी में स्कूल से घर जाते समय ऑटो चालक ने की शिक्षिका के साथ छेड़छाड़

हल्द्वानी: शहर में महिला अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं आए दिन दुष्कर्म और महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रही हैं इसी क्रम में ऑटो चालक द्वारा शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ की गई है। ऑटो चालक हथियार की नोक पर पीड़िता को धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने पीड़ित शिक्षिका की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उत्तरकाशी के मोरी में भूकंप के झटको से डोली धरती, 3 रिक्टर पैमाने पर रही तीव्रता

मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक प्राइवेट स्कूल की टीचर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वो शिक्षक दिवस के दिन दोपहर में अपने स्कूल से निकली थी लामाचौड़ चौराहे पर घर जाने के लिए उसने एक ऑटो को रोका और उसमें बैठ गई। घर की तरफ जाते समय ऑटो ड्राइवर ने ऑटो दूसरे रास्ते में मोड़ दिया और उससे छेड़छाड़ की। ऑटो ड्राइवर की हरकतों से वह बहुत डर गई थी किसी तरह वह ऑटो ड्राइवर के चंगुल से बाहर निकली। एसओ मुखानी थाना पंकज जोशी ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका ऑटो में अकेली सवार थी शाम 6 बजे पीड़ित शिक्षिका ने तहरीर दी है। तहरीर मिलने के बाद घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं उन्होंने कहा कि ऑटो ड्राइवर की तलाश की जा रही है जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।