10वीं पास युवाओं के लिए निकली 39,481 पदों पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन और कितना मिलेगा वेतन
देहरादून: कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है। कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 39,481 पदों के लिए भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत बीएसएफ, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, आईटीबीपी, एआर, एसएसएफ और एनसीबी विभागों में युवाओं और युवतियों की भर्ती की जाएगी। खास बात ये है कि इसके लिए शैक्षिक योग्यता सिर्फ 10वीं पास रखी गई है।
ऐसे में फोर्स में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए ये एक बड़ा मौका है। एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2025 के लिए 5 सितंबर 2024 को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऐसे में आवेदनकर्ता 14 अक्टूबर 2024 की रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 रखी गई है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कुछ त्रुटि हुई है, तो आयोग ने इन त्रुटियों को दूर करने के लिए 05 नवंबर से 7 नवंबर 2024 की तिथि निर्धारित की है। ऐसे में जनवरी-फरवरी 2025 में कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा करायी जा सकती है। आयोग ने कुल 39,481 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमे से 35,612 पदों पर युवाओं और 3,869 पदों पर युवतियों की भर्ती की जाएगी. आवेदनकर्ताओं के लिए उम्र सीमा भी रखी गई है. मिनिमम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 23 साल रखी गई है. हालांकि, एसएससी जीडी कास्टेबल 2024 परीक्षा भर्ती नियम के तहत उम्र में छूट दी जाएगी। नियम के अनुसार, एससी/एसटी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 5 साल, ओबीसी के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल, एक्स सर्विसमैन के लिए अधिकतम उम्र सीमा में 3 साल की छूट दी जाएगी।
ऐसे में इच्छुक युवक और युवतियां, कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाले युवाओं के लिए आवेदन शुल्क भी रखा गया है. जिसके तहत जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस युवाओं के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है. एससी/एसटी युवाओं और सभी युवतियों के लिए आवेदन शुल्क शून्य है. इसके अलावा युवाओं के लिए चयन प्रक्रिया के तहत शारीरिक मानक भी तय किए गए हैं. जिसके तहत जनरल/ओबीसी/एससी युवाओं के लिए हाइट- 170 सीएमएस, चेस्ट- 80 से 85 सीएमएस और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है. एसटी युवाओं के लिए हाइट- 162.5 सीएमएस, चेस्ट- 76 से 80 सीएमएस और रनिंग- 24 मिनट में 5 किलोमीटर रखी गयी है. इसी क्रम में जनरल/ओबीसी/एससी युवतियों के लिए हाइट- 157 सीएमएस और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर रखी गयी है. एसटी युवतियों के लिए हाइट- 150 सीएमएस और रनिंग- 8.5 मिनट में 1.6 किलोमीटर रखी गयी है। एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में चयनित युवाओं को पे लेवल- 1 यानी (18,000 से 56,900 रुपये) और बाकी अन्य विभागों में पे लेवल- 3 यानी (21,700 से 69,100 रुपए) प्रतिमाह वेतनमान दिया जायेगा।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन