पहाड़ी समाज और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, देहरादून पुलिस ने झारखंड के युवक को दबोचा
उत्तराखंड की पहाड़ी समाज की महिलाओं और पहाड़ी समाज पर गलत टिप्पणी वाले व्यक्ति को देहरादून की थाना प्रेम नगर पुलिस ने बुद्धा चौक निकट सौरभ होटल से गिरफ्तार किया गया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी उत्तराखंड से भागने की फिराक में था। प्रेम नगर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा दिया गया है।
पौड़ी: पर्यटकों को आकर्षित करेंगी झीलें, एक बनकर तैयार, बाकी पर काम जारी
साथ ही आरोपी के अपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटाई जा रही है। प्रेम नगर थाना पुलिस के मुताबिक, 30 अगस्त को मनीष शर्मा निवासी धौलास थाना प्रेम नगर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि चंद्रकांत कुमार नाम के व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहाड़ी समाज और पहाड़ी महिलाओं के लिए गलत टिप्पणी की। जिसे उनके दोस्त भारत ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड किया इससे उत्तराखंड के पहाड़ी समाज में काफी रोष है।
पौड़ी: पर्यटकों को आकर्षित करेंगी झीलें, एक बनकर तैयार, बाकी पर काम जारी
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रेम नगर में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधिनियम 1986 की धारा 6 में मुकदमा पंजीकृत किया गया । थाना प्रेम नगर गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटना के संबंध में जानकारी इकट्ठा करते हुए सर्विलांस की मदद से आरोपी चंद्रकांत कुमार को बुद्धा चौक निकट सौरभ होटल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी चंद्रकांत झारखंड का रहने वाला वाला है जबकि उत्तराखंड में प्रॉपर्टी डिलर का काम कर रहा था। आरोपी को आज न्यायालय में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन