देहरादून : फिजियोथैरेपिस्ट इंटर्न ने किया सुसाइड, पड़ताल में जुटी पुलिस
देहरादून: थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत बालावाला में भूसा स्टोर के पास किराए पर रही दून मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी में इंटर्नशिप कर रही युवती ने आत्महत्या कर ली। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की साथ ही शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया गया है युवती के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
दर्दनाक हादसा : यहाँ 40 यात्रियों से भरी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 14 यात्रियों की मौत
बता दें धीरेंद्र खत्री निवासी निकट भूसा स्टोर, बालावाला के घर में यूपी के महोबा की रहने वाली 24 वर्षीय वर्षा किराये पर रह रही थी। वर्षा देहरादून में रहकर मेडिकल कॉलेज से फिजियोथैरेपी में इंटर्नशिप कर रही थी। पिछले डेढ़ सालों से वह यहां अकेले किराये पर रह रही थी। बीते सोमवार दोपहर में जब वर्षा कमरे से बाहर नहीं आई तो मकान मालिक ने देखा कि उसका कमरा अंदर से बंद था। जिसके बाद उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो पता चला कि उसने सुसाइड कर लिया है।
गढ़वाली संस्कृति को दिया बढ़ावा, साहित्य पर किया काम, मानद उपाधि से नवाजे गये संदीप रावत
इसके बाद मकान मालिक ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना रायपुर पुलिस ने मौके पर पहुंची। उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर घटनास्थल की जांच पड़ताल की फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है थाना रायपुर प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया मौके से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। आत्महत्या का कोई विशेष कारण भी अभी तक पता नहीं चला है। घरवालों को सूचित कर दिया गया है फिलहाला घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन