यहाँ नाले में मिला 46 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांंच में जुटी पुलिस
देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र अंर्तगत शनि मंदिर आरआईएमसी के पास सड़क किनारे नाली में एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मृतक व्यक्ति की शिनाख्त 46 वर्षीय श्याम खत्री निवासी चांदमारी घघोंडा के रूप में हुई।
थाना कैंट प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि सूचना मिली थी कि शनि मंदिर आरआईएमसी के पास सड़क किनारे नाली में एक व्यक्ति का शव मिला है। मौके पर जाकर जांच की गई, लेकिन मृतक व्यक्ति के पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला, जिससे शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर उक्त व्यक्ति की फोटो डाली गई। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद मृतक व्यक्ति के परिजनों को सूचना मिली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था
उन्होंने कहा कि मृतक व्यक्ति नशे का आदी था और उसकी नशे की लत के कारण पत्नी और बच्चे 16 साल पहले घर छोड़कर चले गए थे। परिजनों ने बताया गया कि मृतक शराब के नशे में अक्सर घर से बाहर रहता था। कल भी मृतक घर से शाम के समय शराब पीने के लिए गया था और रात को घर नहीं लौटा। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित मृतक की फोटो से घटना के संबंध में सूचना प्राप्त की।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन