टिहरी में भारी बारिश ने एक बार फिर से बरपाया कहर, भूस्खलन से 8 मवेशी मलबे में दबे, बचाव राहत कार्य तेज
टिहरी: जिले में बारिश फिर आफत बनकर टूटी है.टिहरी में भारी बारिश से घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी त्रासदी आई है। कई जगह बादल फटने से भूस्खलन व भू-धंसाव हो गया है। घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी बारिश से गौशाला भूस्खलन की जद में आ गया जिस कारण करीब 8 मवेशी मलबे में दब गए। वहीं 2 मवेशी घायल हुए हैं घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबा हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
घुत्तू देवलिंग से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया है। गौर हो कि टिहरी में एक बार फिर भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। कई गांवों में भूस्खलन होने से संपर्क मार्ग बाधित हो गए हैं साथ ही लोगों की कृषि भूमि भी भूस्खलन की चपेट में आ गई है। घुत्तू देवलिंग भिलंग में भारी बारिश से गौशाला भूस्खलन की जद में आ गया। जिस कारण करीब 8 मवेशी मलबे में दब गए वहीं 2 मवेशी घायल हुए हैं। घुत्तू देवलिंग से लगे 8 से 10 गांव में बादल फटने से जगह-जगह भारी भूस्खलन और भू-धंसाव हो गया है।
बता दें कि इसी मानसून सीजन में 26 जुलाई को टिहरी जिले के बालगंगा तहसील के विनयखाल क्षेत्र में भारी बारिश ने तबाही मचाई थी। भारी बारिश के चलते क्षेत्र के तोली, तिंगढ़, जखाना के ग्रामीणों की कई एकड़ कृषि भूमि आपदा की चपेट में आई थी। भारी बारिश से विनयखाल जखाना मोटर मार्ग का कई हिस्सा वॉश आउट होकर नदी में समा चुका था। जिससे लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ा भारी बारिश के चलते बालगंगा नदी रौद्र रूप में आने से बूढ़ाकेदार मुख्य बाजार पुल के पास रहने वाले लोगों को रात के अंधेरे में अपने घरों की छोड़ना पड़ा था।
More Stories
पिता बनते ही युवक को जाना पड़ा जेल, जानिए क्या है पूरा मामला?
पौड़ी रिखणीखाल में गुलदार की दहशत, 3 दिन बंद रहेंगे स्कूल, डीएम ने जारी किये आदेश
नगर निगम में रीजनल पार्टी का बड़ा प्रदर्शन, नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन